बिहार। बिहार में नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े अपराधियों ने एक महिला से एक लाख रुपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के रहुई थाना क्षेत्र के देपुरा गांव निवासी सुलोचना देवी अपने पुत्र के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से रुपये निकाल कर जा रही थी ।
इसी दौरान पुत्र सोहसराय बाजार में दवा खरीदने गया और महिला सड़क किनारे खड़ी थी तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उससे रुपये छीन लिये ।
सूत्रों ने बताया कि महिला ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।