ब्रसेल्स (आईएएनएस)। यूरोपीय आयोग (ईसी) के अध्यक्ष जीन-क्लाउड जंकर ने शुक्रवार को कहा कि ब्रेक्सिट वार्ता में काफी प्रगति हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इससे ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच भविष्य के संबंधों को लेकर वार्ता की राह मुकम्मल हो गई है।

बीबीसी की रपट के मुताबिक, आयरलैंड की सीमा के मसले पर रातभर चली बातचीत के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे सुबह ब्रसेल्स पहुंचीं।

जंकर के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में आयोग के वार्ताकारों और ब्रिटिश सरकार के बीच सहमति के संयुक्त प्रतिवेदन के आधार पर आयोग के मूल्यांकन की पुष्टि की गई।

गार्जियन की रपट के मुताबिक, जंकर ने इस बात की पुष्टि की है कि आयोग की ओर से यह अनुशंसा की जाएगी कि वार्ताकार आगे दो चरणों में बातचीत को आगे बढ़ा सकते हैं।

उन्होंने कहा, हम अब महत्वपूर्ण कदम बढ़ा चुके हैं, जिनकी हमें जरूरत थी।

उन्होंने बताया कि मे ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि नए मसौदे को ब्रिटिश सरकार का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि उत्तरी आयरलैंड में शांति कायम करना उनकी प्राथमिकता है।

जंकर ने कहा, आज मैं आशावान हूं कि हम इस चुनौतीपूर्ण वार्ता के दूसरे चरण की ओर अग्रसर हैं।

गार्जियन की रपट के मुताबिक, इस बीच मे ने कहा कि सहमति महत्वपूर्ण प्रगति है और यह संपूर्ण ब्रिटेन के बेहतर हित में है।

उन्होंने कहा कि इस समझौते से ब्रिटेन में निवास करने वाले यूरोपीय संघ के नागरिकों के अधिकार सुनिश्चित होंगे और इसी प्रकार यूरोपीय संघ में रहने वाले ब्रिटिश नागरिकों के अधिकार भी सुनिश्चित होंगे। इसके बाद आयरलैंड की कोई सख्त सीमा नहीं होगी।

मे ने उम्मीद जाहिर की कि वह अगले हफ्ते यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों की पुष्टि हासिल करने में सफल होंगी और यूरोपीय आयोग की अनुशंसा के बाद दूसरे दौर की वार्ता की ओर बढ़ेंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version