पंकज दुबे, बिहटा: जनाधिकार पार्टी के युवा प्रदेश सचिव व प्रवक्ता रजनीश तिवारी केशरी मेडिकल हॉल में हुए फायरिंग को लेकर हुए घटना पर बिहटा पुलिस की लापरवाही का कारण बताया है. उन्होंने कहा की पुलिस की लापरवाही के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है. अगर कानून का राज्य होगा तब ही अपराध रुकेगा.
जाप प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने CM नीतीश और डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार अपराध रोकने में विफल साबित हो रही है. जिसका सीधा उदहारण बिहटा में ये गोली काण्ड है. निरंतर बिहटा में हो रहा अपराध बिहार सरकार की उपलब्धि को बताता है.
आये दिन बिहटा में हो रहे अपराध को लेकर जाप प्रवक्ता ने नीतीश सरकार से यह मांग की है की जल्द से जल्द इनपर सरकार करवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे डाले. साथ ही इस मामले की जांच SIT गठित कर हो. इतना ही नहीं उन्होंने नीतीश सरकार से यह भी मांग की पुलिस की लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री एसएसपी पर करवाई जल्द करे.