स्पोर्ट्स डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का कहना है कि फिट रहने का मतलब जिम में पसीना बहाना, वेट उठाना या भारी व्यायाम करना नहीं है। मलाइका अरोड़ा को बॉलीवुड की फिट अभिनेत्रियेां में शुमार किया जाता है।वह रीबॉक फैशनेबली फिट फैमिली का हिस्सा हैं और उन्होंने ब्रैंड के फिटटूफाइट 2.0 अवॉड्र्स में भी शिरकत की थी। यह ब्रांड अपने जुनून और साहस के लिए नामांकित महिलाओं को सम्मानित कर रहा है।