गढ़वा जिले के नवादा मोड़ स्थित उत्सव गार्डेन में सरकार द्वारा आयोजितबजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. लातेहार व गढ़वा जिले के लोगों ने मुख्यमंत्री से सीधा संवाद किया. लोगों ने अपने क्षेत्रों में जन उपयोगी योजनाओं को बजट में शामिल करने की मांग की. विभागीय सचिव व मुख्यमंत्री ने लोगों की मांगों को बजट में शामिल किए जाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बजट को विकास का आइना बताया और झारखंड के गांवों को समृद्धशाली बनाने की दिशा में प्रयास करने की बात कही.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि असली झारखंड गांवों में बसता है. दो-चार शहरों के समृद्ध हो जाने मात्र से राज्य समृद्धशाली नहीं बनेगा. झारखंड को समृद्ध होने के लिए गांवों को समृद्धशाली बनाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार का उद्देश्य एक-एक गांव को समृशाली बनाने का है.
उन्होंने कहा कि बजट सिर्फ आय-व्यय का लेखा जोखा मात्र नहीं होता है. बजट राज्य के विकास का आइना होता है. लोगों की आकांक्षाओं और आशाओं के साथ बजट का संबंध होता है. इसीलिए पिछले तीन साल से राज्य की जनता की सोच के अनुरूप बजट बनाने का प्रयास किया जाता रहा है.इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्य सचिव व डीजीपी सभी विभागों के सचिव व आलाधिकारियों के साथ उपस्थित हुए. प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में पलामू, मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेकर झारखंड के विकास के लिए और पांच साल का वक्त मांगा.