रांची की राजकुमारी और मिसेज इंडिया रिंकू भगत ने चीन में आयोजित मिसेज एशिया इंटरनेशनल में भारत का नाम रौशन किया है. रिंकू भगत ने फाइनल राउंड में मिसेज एशिया इंटनेशनल popularity Crown जीता. जिसके बाद मलेशिया की महारानी ने रिंकू को ये ताज पहनाया. रिंकू का कहना है कि लोगों के स्नेह और प्यार के दम पर उन्होंने ये मंजिल हासिल की है.
चीन की शंघाई में 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें एशिया के 40 विभिन्न देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. रांची में जन्मी-पली-बढ़ी मिसेज इंडिया रिंकू भगत ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मिसेज एशिया इंटनेशनल का खिताब अपने सर सजा लिया.
इससे पहले क्लासिक मिसेस इंडिया-2017 प्रतियोगिता में विजयी होने के बाद रिंकू भगत ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री ने रिंकू को बधाई देते हुए कहा था कि उन्होंने क्लासिक मिसेस इंडिया-2017 का खिताब जीतकर देश में झारखंड का नाम रौशन किया है. मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप दो लाख रुपए देने की भी घोषणा की थी.
एक फिर चीन में अपनी काबिलियत का डंका बजाकर रिंकू ने झारखंड के साथ-साथ देश का नाम रौशन किया है.