मॉस्को। रूस ने आज कहा कि वह अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के इस बयान का स्वागत करता है कि अमेरिका किसी पूर्व शर्त के बिना उत्तर कोरिया से वार्ता करने को तैयार है। मॉस्को ने इसे रचनात्मक रुख बताया।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा, हम कह सकते हैं कि इस तरह के रचनात्मक बयान हमें प्रभावित करते हैं। निसंदेह इसका स्वागत किया जा सकता है।

पेस्कोव ने कहा कि अमेरिका के रुख में बदलाव रूस के बार-बार के इस आह्वान के अनुरूप है कि वाशिंगटन को उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम को लेकर अपने जवाब में नरमी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा, यह रूस के आह्वान के अनुरूप है।

पेस्कोव ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिका को बार-बार आगाह करते रहे हैं कि टकराव बढ़ाने वाले शब्द और कोरिया प्रायद्वीप में तनाव को और बढ़ाने वाला इस तरह का कोई भी कदम पूरी तरह प्रतिकूल साबित होगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका संबंधित पहल को रूस से छीन रहा है, पेस्कोव ने कहा कि स्थिति को शांत करना एक साझा उद्देश्य है और कोई भी किसी से कुछ नहीं छीन सकता। यहां मुख्य चीज काम में सफल होने को लेकर है।रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रियाबकोव ने कहा कि मॉस्को को अमेरिका के साथ वार्ता के लिए सोवियत संघ के सहयोगी एवं पड़ोसी उत्तर कोरिया पर दबाव डालने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि प्योंगयांग खुद कह चुका है कि वह ऐसा करने का इच्छुक है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version