पटना। गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए जारी मतदान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुजरात की जनता को नसीहत देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशना साधा है। लालू ने शनिवार को भाजपा पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘‘ज्यादा प्रचार, काम कम। भाषण अपार, राशन खत्म।’’
लालू ने एक अन्य ट्वीट में गुजरात के लोगों को नसीहत देते हुए कहा, ‘‘गुजरात वालों याद रखना कि ‘कमल का फूल’ पूरे पांच साल ‘अप्रैल फूल’ बनाता है। गुजरात में पिछले 22 सालों से बना रहा है। इसलिए सावधान रहो, सतर्क रहो और खुश रहो।’’ लालू की इस नसीहत पर जद (यू) ने उनपर और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर तंज कसा है।