मुंबईः देश का विदेशी मुद्रा भंडार 01 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 1.20 अरब डॉलर बढ़कर 10 सप्ताह के उच्चतम स्तर 401.94 अरब डॉलर पर पहुँच गया। विदेशी मुद्रा भंडार लगातार चौथे सप्ताह बढ़ा है। इससे पहले 24 नवंबर को समाप्त सप्ताह में यह 1.21 अरब डॉलर बढ़कर 400.74 अरब डॉलर पर रहा था वहीं, विदेशी मुद्रा भंडार का इससे ऊँचा स्तर 22 सितंबर को समाप्त सप्ताह में दर्ज किया गया था जब यह 402.25 अरब डॉलर रहा था।

रिजर्व बैंक द्वारा आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार, 01 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.15 अरब डॉलर बढ़कर 377.46 अरब डॉलर पर पहुँच गयी। स्वर्ण भंडार भी 45.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 20.70 अरब डॉलर पर रहा। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 74 लाख डॉलर बढ़कर 2.28 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 49 लाख डॉलर बढ़कर 1.50 अरब डॉलर पर पहुँच गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version