नयी दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला वनडे में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई.  श्रीलंका ने भारत को सात विकेट से हराकर लगातार 12 हार के क्रम को तोड़ते हुए तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. धर्मशाला वनडे में भारत की ओर से केवल महेंद्र सिंह धौनी का बल्‍ला चला और उन्होंने 65 रनों की बेशकीमती पारी खेली.धौनी के अलावा कुलदीप यादव (19) और हार्दिक पंड्या (10) ही दोहरे अंक में पहुंच पाये. इस हार के साथ भारत ने मौजूदा श्रृंखला के दौरान दुनिया की नंबर एक टीम बनने का मौका भी गंवा दिया. भारत अगर जीत दर्ज कर लेता तो दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक वनडे टीम बन जाता.शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया में टीम इंडिया को ट्रोल किया जा रहा है. बल्‍लेबाजों के खराब प्रदर्शन और टीम इंडिया की बुरी हालत देखकर फैन्‍स को कप्‍तान विराट कोहली की याद आने लगी. ट्विटर पर एक फैन्‍स ने लिखा, विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा की शादी कैंसिल हो गयी है. टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद कोच रवि शास्‍त्री ने उन्‍हें तत्‍काल ड्रेसिंग रूम ज्‍वाइन करने को कहा है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version