झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर मंगलवार देर शाम रांची में सत्ता पक्ष नेशनल डेमोक्रैटिक एलाइंस (एनडीए) के विधायक दल की बैठक संपन्न हुई. यह बैठक मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास में हुई आयोजित की गई थी.
बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी मंत्रियों को सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के सवालों के जवाब तैयार रखने को कहे हैं. मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों को सदन शांति पूर्व चले इसके लिए दिशा निर्देश भी दिए.
शीतकालीन सत्र के इस बार छोटे होने कारण विपक्ष ने आरोप लगाया है कि इस छोटे सत्र में जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाएगी. मुख्यमंत्री ने विपक्ष के लगाए उपरोक्त आरोप को भी खारिज किया.रांची में मुख्यमंत्री आवास में हुई इस बैठक में रघुवर दास ने भाजपा विधायकों को विभिन्न टास्क भी सौपें हैं. जिसमें पार्टी फंड को मजबूत बनाने के लिए सभी को अगले तीन दिनों में पचास हजार रुपये चेक के माध्यम से जमा करने और क्षेत्र में जाकर विभिन्न तबकों के लोगों के साथ बैठ कर क्षेत्र के विकास के लिए बनने वाले बजट पर चर्चा करने का निर्देश भी शामिल है. इस बैठक में मंत्री लुईस मरांडी ने पार्टी फंड में पांच लाख रुपये का चेक भी दिया.