रांची : रांची विश्वविद्यलाय छात्र संघ चुनाव की तारीख आगे बढ़ सकती है. चुनाव की तारीख आगे बढ़ेगी या तय तिथि पर ही चुनाव होगा इसे लेकर अब भी सस्पेंश है. प्रभात खबर डॉट कॉम ने इस मामले पर छात्र संघ के अध्यक्ष तनुज खत्री से लाइव बातचीत की. तनुज ने बातचीत में चुनाव की तारीफ को टालने के कई कारण रखे. उन्होंने कहा, हमारे विरोध में चुनाव लड़ रहे दूसरे छात्र संगठन भी मानते हैं कि अगर 70 हजार छात्र चुनाव से महरुम रह जायेंगे तो चुनाव का क्या मतलब. तनुज ने चुनाव की तारीख पर भी ऐतराज जताते हुए कहा, क्रिसमस एक बड़ा त्योहार है और रांची विश्वविद्यालय में लगभग 40 फीसद छात्र हैं जो ईसाई हैं. सिर्फ ईसाई छात्र ही नहीं हम भी इस त्योहार में शामिल होते हैं. ऐसे में उनकी छुट्टी आगे बढ़ाकर चुनाव की तारीख रखना ठीक नहीं है. इसका भी असर चुनाव पर पड़ेगा. प्रभात खबर डॉट कॉम से फोन पर बातचीत में आजसू ने कहा, हम चुनाव की तारीफ बढ़ाने का विरोध करते हैं. सौरभ शर्मा (अध्यक्ष पीजी ईकाई आजसू छात्र संघ) ने बातचीत में कहा, हमलोगों ने आंदोलन करके चुनाव की तारीफ तय करवायी है. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं उनकी तैयारी नहीं है. वह जानते हैं कि वह हार जायेंगे.हमलोगों ने इस पर वीसी से भी बात की उन्होंने कार्रवाई की बात कही है. सौरभ ने माना कि अगर इतने छात्र चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे तो यह छात्र हित में नहीं है. सौरभ ने कहा, यह पूरी तरह से विश्वविद्यालय की गलती है. हमने मांग की है कि जिसकी गलती से यह हुआ है उसे हटाइये उसके बाद ही तारीख आगे बढ़ाने का हम समर्थन करेंगे. ऐसे तारीख बढ़ा दी जायेगी और कार्रवाई नहीं होगी, तो हम इसका विरोध करेंगे. 11 दिसंबर से नोमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होनी है. हमने वीसी से पूछा की हम इसकी तैयारी करें या ना करें. इस पर वीसी जवाब देते हैं कुछ सस्पेंश रहने दीजिए.
सरक सकती है आरयू छात्र संघ चुनाव की तारीख, वीसी ने कहा, सस्पेंश रहने दीजिए
Previous Articleशिक्षा मंत्री ने प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कसने के लिए किया ऐसा ऐलान की जान आप भी करेंगे तारीफ.
Next Article संपादकीयः राजनीति की भाषा