नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गुजरात चुनाव से एक दिन पहले रुसवाइयों दौर चल पड़ा है।पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के एक और सदस्य दिनेश बंभानिया ने हार्दिक पटेल का साथ छोड़ दिया है।
शुक्रवार को दिनेश बंभानिया ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति से इस्तीफा दिया।हार्दिक भरोसेमंद साथियों में से केतन पटेल, चिराग पटेल, वरुण पटेल और रेशमा पटेल के बीच रास्ते में ही उनका साथ छोड़ दिया था।इसके बाद अब दिनेश बंभानिया ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति से इस्तीफा दिया है। हार्दिक और बंभानिया के बीच पहली बार मतभेद तब सामने आए थे जब दिनेश बंभानिया ने उनकी रणनीति पर सवाल उठाया थे और टिकटों के बंटवारे पर कांग्रेस का विरोध किया था।