नयी दिल्ली। साल 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ पर आधारित फिल्म केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने उत्तराखंड सरकार से प्रदेश के कुछ जिलों में फिल्म पर लगे बैन को हटाने का आग्रह किया है। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को टैग करके किए गए ट्वीट में अभिषेक ने लिखा है कि मैं उत्तराखंड सरकार से अपनी फिल्म केदारनाथ पर लगे बैन को हटाने का आग्रह करता हूं। यह देश के लोगों के बीच शांति और सद्भाव लाने की हमारी एक कोशिश है। इस मौके से हमें वंचित न करें।

फिल्म पर नहीं है आधिकारिक बैन: गौरतलब है कि राज्य में फिल्म पर आधिकारिक तौर पर बैन नहीं लगाया गया है। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के नेतृत्व में बनी चार सदस्यों की रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट के बाद सरकार ने जिला प्रशासन को अपने क्षेत्र में फिल्म रिलीज करने या न करने का अधिकार दे दिया था। इसके बाद देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर जिलों में फिल्म की रिलीज रोक दी गई। इससे पहले गुरुवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने फिल्म पर बैन लगाने से इंकार कर दिया था। हाईकोर्ट मे दाखिल याचिका में कहा गया था कि ये फिल्म धार्मिक भावनाओं को आहत करने और लव जिहाद को बढ़ावा देती है।

दो दिन में कमाए 17 करोड़ रुपए: केदारनाथ सारा अली खान पहली फिल्म है। इसमें उनके अपोजिट सुशान्त सिंह राजपूत हैं। फिल्म 7 दिसंबर को देश के बाकी हिस्सों में रिलीज हो चुकी है। शुरुआती दो दिन में फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसने 17 करोड़ रुपए बटोर लिए। पहले दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था वहीं दूसरे दिन यह करीब 34 फीसदी बढ़कर 9.75 करोड़ हो गया है। रविवार को छुट्टी होने की वजह से फिल्म का कलेक्शन और बेहतर होने की उम्मीद है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version