बोकारो। चंदनकियारी थाना क्षेत्र के गलगलटांड़ में सवारी गाड़ी के अनियंत्रित होकर पलट जाने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि गाड़ी में सवार चार लोग जख्मी हो गए। हादसा हाइवा को ओवरटेक करने के दौरान हुआ। सवारी गाड़ी में सवार सभी यात्री आमडीहा चन्दनक्यारी से पूर्वी सिंहभूम हाथीखेड़ा मंदिर पूजा करने जा रहे थे।
गाड़ी में करीब 12 लोग सवार थे
मृतकों की पहचान ड्राइवर प्रेमचंद महतो(45) और पुष्पा देवी(25) के रूप में की गई। सवारी गाड़ी में करीब 12 लोग सवार थे। जैसे ही गाड़ी गलगलटांड़ के पास पहुंची, ड्राइवर आगे चल रहे हाइवा को ओवरटेक करने की कोशिश की।
सामने आ गया तेज रफ्तार हाइवा
ओवरेटेक करते ही गाड़ी के सामने एक तेज रफ्तार हाइवा आ गया। ड्राइवर प्रेमचंद महतो ने सवारी गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे जा पलटी। इस हादसे में प्रेमचंद महतो और पुष्पा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गाड़ी में बैठे चार लोग जख्मी हो गए। इन्हें बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।