बुलंदशहर। बुलंदशहर हिंसा में मारे गये इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिवार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान परिवार से सुबोध की पत्नी रजनी सिंह के साथ उनके बेटे एवं परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। वहीं प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह के साथ प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग भी पहुंचे हैं। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी भी पहुंची। यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि परिवार को 50 लाख की मदद दी जायेगी। इसके अलावा एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी पेंशन और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है। वहीं प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि इंस्पेक्टर सुबोध के बच्चों का एजुकेशन लोन सरकार चुकायेगी।
इसके अलावा एटा में गांव की ओर जाने वाली जेठारी-कुरौली रोड का नाम बदलकर ‘श्री सुबोध सिंह शहीद मार्ग’ कर दिया गया है। बता दें परिजनों ने इंस्पेक्टर की हत्या में साजिश का आरोप लगाया है। सुबोध की मौत के बाद उनकी बहन ने आरोप लगाया था कि चूंकि दादरी के अखलाक मामले की जांच सुबोध कर रहे थे, लिहाजा उनकी साजिशन हत्या हुई है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद परिवार मामले की जांच को लेकर भी मांग कर सकता है। इसके अलावा सुबोध कुमार की बहन ने अपने भाई के नाम पर शहीद स्मारक बनाए जाने की भी मांग की है।