बोकारो। चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के सीसीएल ढोरी कोलियरी में गुरुवार रात लगभग ढाई बजे ट्रॉली के चपेट में आने से सीसीएल कर्मी 45 वर्षीय हेमलाल कमार की मौत हो गयी। हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने नौकरी एवं मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। इसके बाद प्रबंधन ने मृतक की पत्नी सावित्री देवी को नौकरी के कागजात व 7.65 लाख रुपये का चेक सौंपा।
अस्पताल में हुई मौत
हादसे के बाद हेमलाल के साथियों ने उसे ढोरी स्थित केंद्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद हेमलाल के साथियों ने उसके शव को कोलियरी में रखकर आश्रितों के लिए नौकरी एवं मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना के बाद प्रबंधन एवं विधायक मौके पर पहुंचे। फिर प्रबंधन से डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो सहित यूनियन नेताओं की वार्ता हुई। जिसमें प्रबंधन ने मृतक की पत्नी सावित्री देवी को नौकरी के कागजात व एक्सीडेंट लाइव कवर स्कीम फंड के तहत 7,65,000 का चेक सौंपा।
दाह संस्कार के लिए दिए 20 हजार नगद
वार्ता के बाद अतिरिक्त परियोजना पदाधिकारी एके साहू ने अपनी ओर से दाह संस्कार के लिए 20 हजार नगद मृतक की पत्नी को सौंपा। स्थानीय लोगों ने बताया कि हेमलाल नाइट शिफ्ट के तहत रात 11 बजे काम करने के लिए खदान के अंदर गया था। इसी दौरान लगभग ढाई बजे ऊपर से ट्रॉली खिसक गया। ट्रॉली में कोयला लदा था। इसके बाद हेमलाल व उसके तीन साथी ट्रॉली को धकेलते हुए खदान के ऊपर चढ़ा रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से ट्राली के रेल लाइन पर हेमलाल कमार गिर गया जिससे वह ट्रॉली के चपेट में आ गया।