धनबाद। धनबाद से मंगलवार की रात 9:20 बजे खुलने वाली गंगा-सतलज लुधियाना एक्सप्रेस बुधवार को सुबह 8:30 बजे खुली। 13308 डाउन लुधियाना एक्सप्रेस 20 घंटे देर से रात 1:00 बजे धनबाद पहुंची। इसलिए यह अपने तय समय पर धनबाद से लुधियाना के लिए नहीं खुल सकी। कोहरे के कारण उत्तर भारत की ओर से आने वाली अधिकतर ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं।
ये ट्रेन रद्द
ट्रेन संख्या 12988 डाउन अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 13010 दून एक्सप्रेस, अप 13151 सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस बुधवार को रद्द। फिरोजपुर कैंट से आने वाली लुधियाना एक्सप्रेस बुधवार को 6 घंटे की देरी से धनबाद आयेगी। मंगलवार को अजमेर-सियालदह 5:30 घंटे की देरी से शाम 4:30 बजे धनबाद पहुंची। 12322 डाउन मुंबई मेल ढाई घंटे लेट थी, तो 13010 डाउन दून एक्सप्रेस 22 घंटे देर से रात 1:11 बजे धनबाद पहुंची।