घाटशिला। झारखंड के घाटशिला के चाकुलिया प्रखंड में आज झारखंड सरकार श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के घाटशिला नियोजनालय की ओर से दत्तोपत ठेगड़ी रोजगार मेला 2018 का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम मंत्री राज पालीवार समेत सांसद और विधायक समेत जिला के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस रोजगार मेला में तकरीबन पांच हजार बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। केएनजे हाई स्कूल मैदान में हो रहे रोजगार मेला को लेकर श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग की ओर से स्कूल के मैदान में भव्य पंडाल बनाये गये हैं।
रोजगार मेला में लगभग 26 कंपनी भाग ले रही हैं इसके लिए 26 स्टॉल अलग-अलग रूप से बनाये जा रहे हैं। इस क्षेत्र के चाकुलिया क्षेत्र के 5841 पद पर बेरोजगार युवा इस मैदान में पहुंचकर दक्षता के अनुसार ऑन द स्पॉट नौकरी लेंगे। 26 कंपनी में 5841 पद पर सीधी नियुक्ति की जायेगी। स्कूल मैदान में सीधी नियुक्ति को लेकर साक्षात्कार लिए जाएंगे और ऑन द स्पॉट नौकरी दी जाएगी. रोजगार मेला आयोजन को लेकर चाकुलिया के ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। इस क्षेत्र के युवा पहली बार इस प्रकार की झारखंड सरकार की ओर से रोजगार मेला का आयोजन डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से होने को लेकर काफी उत्साहित है। यहां के युवाओं में इस रोजगार मेले में अवसर पाने को लेकर भारी संख्या में जुटने को लेकर तैयारी चल रही है।