जमशेदपुर। झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने जमशेदपुर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान अयोध्या में जल्द राम मंदिर बनने का दावा किया है। साथ ही कहा है कि अयोध्या में पहले भी राम मंदिर था. हालांकि अब समय आ गया है कि सभी धर्म के लोग एकजुट होकर अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए आगे आये, ताकि जल्द से जल्द अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो सके।

मंत्री सरयू राय ने कहा कि राम मंदिर बनना चाहिए, साथ ही इसके बनने में सभी का सहयोग होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के लिए समाज को एक रखते हुए पहल करना चाहिए। हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी को एकमत होने की जरूरत है. सरयू राय ने कहा कि सभी के राय से ये राम मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का नहीं बनना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पुराने देवरहा बाबा ने कहा था कि खोदकर देखो, जिस पर वहां मंदिर का ढांचा निकला था। इसलिए वहां राम मंदिर बनना चाहिए।

दरअसल, बीते दिनों विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में ‘धर्म सभा’ का आयोजन करवाया था। इसमें देशभर के संतों ने हिस्सा लिया था. धर्म सभा में अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग उठाई गयी थी। सरकार से मांग की गयी थी कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश लाया जाये इसी दिन शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अयोध्या पहुंचे थे. अयोध्या में उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अगर राम मंदिर नहीं बना तो दोबारा बीजेपी सरकार नहीं आयेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version