गढ़वा। सोमवार की सुबह एक और पारा शिक्षक की मौत गढ़वा जिला के रंका अनुमंडल में हो गयी। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लंबी चल रही हड़ताल की वजह से मृतक पारा शिक्षक काफी तनाव में थे। सोमवार की सुबह नौ बजे अपने पुत्र को सरस्वती ज्ञान मंदिर रंका छोड़कर सलेया स्थित अपने घर पहुंचे ही थे कि एकाएक अचेत होकर गिर पडें। जिसके बाद उनके बड़े भाई हरिशंकर पांडेय ने आनन-फानन मे उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पारा शिक्षक की मौत की खबर सुनते ही जिला के सभी पारा शिक्षक उनके आवास पर जुटने लगे हैं। मौके पर पारा शिक्षकों ने कहा कि हड़ताल की वजह से पारा शिक्षकों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। जिसके कारण हजारों पारा शिक्षक मानसिक तनाव में हैं। सरकार अपने जिद्द पर अड़ी है। आने वाले समय में और भी पारा शिक्षकों के साथ इस तरह की घटना हो सकती है। ज्ञात हो कि बिते शनिवार की रात ही दुमका जिले में मंत्री लुईस मरांडी के आवास के समक्ष ठंड के कारण एक पारा शिक्षक कंचन दास की भी मौत हो चुकी है।