भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज भी कम हो रही हैं। आईओसी की वेबसाइट पर दिये गये भाव के अनुसार, गुरुवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल का दाम 40 पैसे और 43 पैसे नीचे गिरा है। दिल्ली में पेट्रोल 71.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गिरावट के बाद भी मुंबई में पेट्रोल के रेट सबसे से ज्यादा बने हुए हैं, यहां पेट्रोल 76.90 और डीजल 69.02 रुपये प्रति लीटर है।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल जल्दी ही उत्तर प्रदेश के मुकाबले फिर से सस्ता हो जायेगा। इसका कारण वैट ढांचा है जिसकी वजह से राष्ट्रीय राजधानी में इन दोनों ईंधनों के दाम में अच्छी-खासी कटौती हो रही है। पेट्रोल, डीजल के दाम में कटौती के दिन पांच अक्टूबर को दिल्ली के मुकाबले उत्तर प्रदेश में पेट्रोल के दाम जहां तीन रुपये लीटर और डीजल 2.3 रुपये लीटर सस्ता हो गया था। वहीं अब यह अंतर कम होकर पेट्रोल पर केवल 44 से 57 पैसे और डीजल पर करीब एक रुपए रह गया है। बता दें कि इससे पहले 16 दिन में पेट्रोल पर करीब 4 रुपए और डीजल पर 3.62 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि पिछले कुछ दिनों में करीब 4 डॉलर प्रति बैरल तक की कटौती हो चुकी हे।