श्रीनगर। जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर सोमवार को सुरक्षाबलों से भरी एक बस खाई में गिर गयी। हादसे में एक जवान की मौत हो गयी। वहीं, इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आइटीबीपी) के 32 जवान घायल हुए। बस में सवार टीम स्थानीय चुनाव के बाद जम्मू से बडगाम लौट रही थी। इसमें कुल 36 लोग शामिल थे।
पुलिस के मुताबिक, हादसा रामबन जिले में सुबह 8:45 बजे हुआ। बस खाई में फिसली, लेकिन पेड़ों की वजह से बीच में अटक गयी। पुलिस, सेना और स्थानीय वॉलंटियर्स ने घायलों को बाहर निकाला।

बस खाई में गिरने का दूसरा मामला
इससे पहले दिसंबर की शुरुआत में पुंछ में एक बस हाइवे से फिसलकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गयी थी। मरने वालों में चार महिलाएं और एक बच्चा भी था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version