पलामू। एक लाख का इनामी नक्सली हरिहर यादव को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे पुलिस ने अपनी तत्पतर्ता दखादे हुए उसे लेस्लीगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी की। पुलिस को को देखते ही नक्सली हरिहर यादव भागने की कोशिश की। माओवादी भकपा संगठन का है। नक्सली हरिहर यादव कई नक्सली घटना में शामिल है। गिरफ्तार नक्सली हरिहर यादव पर एक लाख का इनाम गृह विभाग ने रखा है ।