आजाद सिपाही संवाददाता
चैनपुर (गुमला)। परमवीर चक्र विजेता शहीद अल्बर्ट एक्का को उनके पैतृक गांव में आगामी चार जनवरी को भारतीय थल सेना के अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। जनरल रावत शहीद के गांव जारी में परमवीर के परिजनों से मिलेंगे। थल सेना प्रमुख के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। यह पहला मौका होगा, जब भारतीय सेना के प्रमुख गुमला जिले के इस नक्सल प्रभावित इलाके में आयेंगे।

जनरल रावत के दौरे को लेकर प्रशासनिक महकमा चौकस हो गया है। जानकारी के अनुसार जनरल रावत चार जनवरी को हेलीकॉप्टर से सबसे पहले चैनपुर पहुंचेंगे। वहां वह परमवीर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वहां से सड़क मार्ग से वह जारी जायेंगे। वहां शहीद की विधवा बलमदीना एक्का और परिवार के अन्य लोगों से मिलने के बाद थल सेनाध्यक्ष रांची लौट जायेंगे। थल सेना अध्यक्ष के स्वागत में सेना के लोग भी लगे हुए हैं। इस दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने चैनपुर और जारी में अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात कर दिया है।

थल सेना अध्यक्ष के आगमन की तैयारी को लेकर शनिवार को गुमला उपायुक्त शशि रंजन, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, डीडीसी नागेंद्र सिन्हा चैनपुर प्रखंड पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और शहीद की प्रतिमा के सुंदरीकरण की स्थिति को देखा। परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज के पास हेलीपैड बनाने की योजना है। जर्जर सड़कों को ठीक करने का भी निर्देश दिया गया है।
मौके पर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, चैनपुर एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह, चैनपुर बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह, थाना प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, विजय राम, मदन शर्मा सहित काफी लोग मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version