रांची। गोंदा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप झारखंड महानगर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा के मोहम्मद मोहसिन के हार्डवेयर की दुकान में बुधवार की सुबह असमाजिक तत्वों ने आग लगा दी। आग की सूचना के बाद पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाशों ने पीछे की दीवार को तोड़कर दुकान के अंदर टायर जलाकर फेंक दिया था। जिससे दुकान के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

स्थानीय लोगों ने सुबह मोहसिन के दुकान से धुआं निकलता देखा। फिर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस, फायर ब्रिगेड और मोहसिन को दी। मोहसिन ने बताया कि रोज की तरह वे दुकान बंद कर घर गए थे। आग की सूचना के बाद सुबह वे दुकान पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने पीछे का दीवार तोड़ा और फिर दुकान में टायर जलाकर फेंक दिया। जिससे आग लगी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

पहले भी दुकान में हो चुकी है चोरी
मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि उनके दुकान में पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि दुकान से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर गोंदा थाना है। इसके बावजूद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version