रांची। रांची यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट सिस्टम से विवि स्तर का छात्र संघ चुनाव को गुरुवार को होगा। सुबह 10.30 से दिन के चार बजे तक पीजी विभाग और कॉलेजों से निर्वाचित 80 छात्र प्रतिनिधि वोट डाल सकेंगे। इसके माध्यम से यूनिवर्सिटी स्तर के लिए पांच छात्र प्रतिनिधियों का चयन किया जायेगा। इस चुनाव में एबीवीपी और एसीएस-आजसू के बीच डायरेक्ट फाइट है। चुनाव से एक दिन पहले बुधवार को एबीवीपी और एसीएस-अाजसू दोनों ने अपने समर्थित प्रत्याशियों के जीत का दावा किया है।
एसीएस-आजसू गठबंधन के किया जीत का दावा
एबीवीपी के प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि तोड़ जोड़ में विश्वास नहीं है। कॉलेजों से निर्वाचित अपने सदस्यों भरोसे छात्र संघ के पांच पदों पर आसानी से कब्जा हो जाएगा। इधर, छात्र आजसू के प्रभारी हरीश कुमार व एसीएस के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव ने कहा है कि निर्वाचित प्रत्याशियों ने आजसू-एसीएस के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है। जीत एसीएस-आजसू गठबंधन की होगी। इधर, एसीएस का दूसरा गुट संजय महली ने बताया कि एक होकर वोट देंगे। बातचीत चल रही है।
ये हैं चुनाव मैदान में प्रत्याशी
1. प्रेसिडेंट पद के तीन प्रत्याशी
नाम संस्थान समर्थित पार्टी
कुलपति मुंडा पीजी एसीएस (महली गुट)
संदीप उरांव पीजी एसीएस (सुशील गुट)
नेहा मारडी पीजी एबीवीपी
2. वाइस प्रेसिडेंट
कुणाल कुमार शर्मा के कॉलेज गुमला एबीवीपी
पंचम मुंडा पीजी आजसू
3. सेक्रेट्री
सौरभ बोस डोरंडा कॉलेज एबीवीपी
सोनू कुमार पुंडित आरएलएसवाई आजसू
4. ज्वाइंट सेक्रेट्री
सौरभ कुमार जेएन कॉलेज एबीवीपी
नीतेश लकड़ा सिमडेगा कॉलेज एसीएस (सुशील गुट)
5. ज्वाइंट सेक्रेट्री
अंकित रंजन एसएस मेमोरियल एबीवीपी
जीवंती सोरेंग बिरसा कॉलेज खूंटी एसीएस (सुशील गुट)
वोटिंग के बाद मतगणना, फिर शपथ समारोह
वोटिंग से लेकर मतगणना और शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को होगा। सुबह 10.30 से दिन के चार बजे तक मतदान होगा। इसके तत्काल बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी। 80 वोटर्स 400 वोट देंगे यानि एक वोटर्स को पांच पदों के प्रत्याशियों को वोट देंगे। मतगणना के बाद निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई जायेगी। वोटिंग, मतगणना और शपथ समारोह बेसिक साइंस भवन के जियोलॉजी डिपार्टमेंट में होगा।
मतदान केंद्र पर पुख्ता सुरक्षा, सिर्फ एक इंट्री
मतदान और सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। आरयू के बेसिक साइंस भवन स्थित मतदान केंद्र पर जाने के लिए एक गेट खुला रहेगा। यहां पहचान पत्र दिखाने के बाद ही वोटर्स को इंट्री मिलेगी। रिटर्निंग अफसर डॉ. एसएनएल दास ने मतदान में लगे सभी शिक्षकों कर्मचारियों को पहचान पत्र के साथ आने के लिए कहा है।