डिब्रूगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के सबसे बड़े रेल-रोड ब्रिज बोगीबील का उद्घाटन किया। उनके साथ असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे। यह पुल असम के डिब्रूगढ़ में बनाया गया है और ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तर और दक्षिण तट को जोड़ेगा। पुल की लंबाई 4.94 किमी है।

इस मौके पर पीएम मोदी ने हेलिकॉप्टर घोटाले का जिक्र कर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। अगुस्टा वेस्टलैंड वीवीआइपी हेलिकॉप्टर सौदा के कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल पर पीएम मोदी ने कहा कि हेलिकॉप्टर घोटाले का सबसे बड़ा राजदार भारत तक पहुंचेगा, यह किसी ने सोचा भी नहीं था, लेकिन हमारी सरकार ने इस राजदार को कानून के हवाले करने का काम किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म होने से देश विकास करता है। हमारे खेलों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। असम समेत दूर-दराज के गांवों से युवा देश का नाम रोशन कर रहे हैं। हिमा दास समेत अनेक युवा साथी देश का परचम लहरा रहे हैं। पीएम ने कहा कि पहले विकास परियोजनाओं को लागू करने में बेवजह की हिचकिचाहट दिखायी जाती थी। एनडीए सरकार ने इस रवैये को बदला है। उन्होंने कहा कि यही हमारे काम करने का तरीका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version