राजीव/अनुज शर्मा
ओरमांझी। दिन के 12.52 बजे हैं। सीएम बुलेट पर सवार होकर ओरमांझी बाजार पहुंचते हैं। यहां पहले ही अलर्ट किया जा चुका है कि सीएम रोड शो कर रहे हैं। आगे-आगे सीएम का बुलेट और पीछे से सैकड़ों की संख्या में समर्थक। जैसे ही सीएम ओरमांझी बाजार पहुंचते हैं, उस वक्त एक 35 साल का युवक रामकुमार महतो फुटपाथ पर दुकान सजा रहा है। वह सूचना के बाद से अलर्ट होता है। जैसे ही बुलेट पर सवार सीएम रघुवर दास को एक आम आदमी की तरह देखता है, तो उसकी भी सालों पुरानी हसरतें हिलोरें मारने लगती हैं। वह सीएम की तरफ लपकता है। सीएम की नजर भी उसकी ओर पड़ती है। वह थोड़ी देर के लिए मोटरसाइकिल चला रहे सुरक्षाकर्मी को धीरे करने का इशारा करते हैं। बुलेट धीरे होते ही रामकुमार की इच्छाएं और उफान पर पहुंच जाती हैं। उसके पैरों में मानो पंख लग जाते हैं। वह सीएम के पास पहुंच कर हाथ मिलाता है।

उसे उस वक्त सहसा विश्वास नहीं होता है कि वह सीएम से हाथ मिला रहा है, तभी तो उसने सीएम के हाथों को चूम कर खुद को यह विश्वास दिलाता है। तभी सीएम का कारवां वहां से बढ़ जाता है, लेकिन रामकुमार के सपने सच होने की खुशी अगले कई मिनटों तक दिखायी पड़ती है। वह अपनी दुकान के सामने खड़े होकर खुशियों से झूम रहा है। सबसे अपनी सालों पुरानी हसरतें पूरी होने की खुशी बयान कर रहा है। कहता है-कभी सोचा नहीं था कि सीएम से हाथ मिलाने का मौका मिलेगा। उसकी निगाहें बार-बार अपने हाथ की ओर ही जा रही थीं। उस वक्त उसे अपनी दुकानदारी से ज्यादा सीएम से हाथ मिलाने की खुशी दिखायी दे रही थी। वह कहता है-कई मौके पर सीएम को गाड़ियों के काफिले के साथ जाते देखा था, तब सोचता था कि ये लोग कितने बड़े आदमी होंगे। आज जब सीएम रघुवर दास को बुलेट पर देखा, तो रहा नहीं गया और सीएम ने भी बड़ी सादगी के साथ हाथ मिलाया। इस चुनाव में जीते-हारे कोई भी, लेकिन आज ही मेरे लिए होली-दिवाली है। मन में इतनी खुशी मिली है कि समेटे नहीं समेटा जा रहा है। दरअसल, सीएम रघुवर दास मंगलवार को खिजरी विधानसभा के प्रत्याशी रामकुमार पाहन के समर्थन में मोटरसाइकिल में सवार होकर रोड शो कर रहे थे। उन्होंने पांचा से मोटरसाइकिल से निकलकर विभिन्न गांवों से गुजरते हुए करीब 10 किलोमीटर की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने कांके विधानसभा की सीट भी साधने की कोशिश की। इस दौरान सीएम से हाथ मिलाने और सेल्फी लेने की होड़ मची रही। वहीं हर चौक-चौराहे पर सीएम के आने के इंतजार के दौरान लोग जय श्रीराम के नारे लगाते दिखे।

सीएम रघुवर दास हेलीकॉप्टर से ओरमांझी प्रखंड के पांचा गांव के स्कूल मैदान में उतरे। वहां पर समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत करने के बाद मुख्यमंत्री बुलेट पर सवार होकर निकल गये। किसी ने सोचा भी नहीं था कि सीएम बुलेट से निकलेंगे। कारण उनके लिए खुली जीप पहले से तैयार रखी गयी थी। सीएम के बुलेट से निकलने के बाद सुरक्षाकर्मियों में अफरातफरी मच गयी। जिसको जिस मोटरसाइकिल में जगह मिली, वह उस पर लिफ्ट लेकर सवार हो गया। इसके बाद खुली जीप में विधायक सह प्रत्याशी रामकुमार पाहन भी चल दिये। सीएम रूट के विपरीत मनातू, हतवाल, पार बारीडीह, बारीडीह, आनंदी, ओरमांझी, ब्लॉक चौक, चकला होते हुए वापस पांचा पहुंचे और हेलीकॉप्टर पर सवार होकर गंतव्य की ओर निकल पड़े। इस दौरान सीएम को गांव के लोगों का अपार समर्थन मिला। मनातू और हतवाल में तो महिलाएं छतों से फूलों की बारिश करती नजर आयीं। वहीं आनंदी, बारीडीह, ओरमांझी में काफी संख्या में लोग इंजतार करते दिखायी पड़े। सीएम ने भी किसी को निराश नहीं किया। सबके साथ एक दास की तरह पूरी तन्मयता और चेहरे पर हंसी का भाव लिये हाथ मिलाते और हाथ हिला कर अभिवादन करते नजर आये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version