गढ़वा। भवनाथपुर विधायक भानू प्रताप सिंह के भांजे प्रशांत सिंह की रविवार तड़के सड़क हादसे में मौत हो गयी। चार अन्य लोग भी इसमें मारे गये। यह हादसा गढ़वा-वंशीधर नगर के बीच एनएच 75 पर रमना थाना क्षेत्र के परसवान बिजली सब स्टेशन के पास तड़के लगभग चार बजे हुआ। प्रशांत और अन्य लोग चुनाव के बाद गढ़वा स्थित स्ट्रांग रूम में इवीएम सील किये जाने के बाद लौट रहे थे। उसी समय उनकी स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से टकरा गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गये। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य ने रिम्स ले जाते समय दम तोड़ा। प्रशांत उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज स्थित नगवां प्रखंड के प्रमुख भी थे। मृतकों में प्रशांत सिंह, यूपी के ही शक्तिनगर निवासी चेतन गिरि, बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू निवासी उमा सिंह, भवनाथपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी प्रशांत सिंह उर्फ टिंकु तथा औरंगाबाद निवासी अभिषेक सिंह शामिल हैं।
घटना के बाद ट्रक चालक भाग निकला। इसी बीच रास्ते से गुजर रहे सांसद प्रतिनिधि वंशीधर नगर निवासी शिवकुमार पांडेय ने हादसे की जानकारी एसडीपीओ अजित कुमार को दी। इसी बीच उधर से गुजर रहे एक कंटेनर चालक की मदद से चक्का खोलने वाले लिफ्टर से स्कॉर्पियों के गेट का लॉक तोड़कर प्रशांत सिंह, उमा सिंह तथा अभिषेक को गाड़ी से बाहर निकाला गया। तब तक पुलिस वहां पहुंच चुकी थी और प्रशांत समेत गाड़ी से निकाले गये तीन लोगों को सदर अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही विधायक भानू प्रताप शाही और उनके पिता हेमेंद्र प्रताप देहाती सदर अस्पताल पहुंचे। यहां शव देखते ही भानू दहाड़ मार कर रोने लगे, जबकि हेमेंद्र प्रताप देहाती बेहोश हो गये। जैसे-जैसे इस घटना की जानकारी लोगों को मिलती गयी। कई राजनेता और प्रमुख लोग भी अस्पताल पहुंचे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version