चेन्नै: शिमरॉन हेटमेयर (139) और शे होप (102*) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत वेस्ट इंडीज ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया है। 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में विंडीज ने भारत को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया था। टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर (70) और ऋषभ पंत (71) की उम्दा फिफ्टीज की बदौलत विंडीज को 288 रन की चुनौती दी थी। लेकिन भारतीय गेंदबाज आज अपनी लय में नजर नहीं आए और वह इस टोटल को सुरक्षित नहीं रख पाए। शिमरॉन हेटमेयर को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
हेटमेयर-होप के शतक, वेस्ट इंडीज की बड़ी जीत
Previous Articleझामुमो ने झारखंड को गरीब बना कर रखा : मोदी
Next Article अवैध नागरिक वापस लेने पर माना बांग्लादेश