सारठ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की धरती आतंकवाद की धरती नहीं बन सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि देश एवं झारखंड में रामराज्य को लाना है, तो चुनाव में सही नेता और पार्टी को चुनें। विपक्षी पार्टियों की सहानुभूति भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों के प्रति है। इसलिए इनसे सावधान रहें। सीएम योगी मंगलवार को सारठ में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने हिंदुस्तान की धरती को अशांत करने की ठान रखी है। भाजपा ऐसी शक्तियों को उखाड़ फेकेंगी। आज नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के नाम पर हिंसा फैलायी जा रही है। इसमें विपक्षियों की साजिश किसी से छुपी नहीं है। विपक्ष ने इसे राजनीतिक रंग दे दिया है। मैं साफ-साफ कहना चाहता हूं कि इस कानून से किसी हिंदू या मुस्लिम को कोई नुकसान नहीं है। पर राजनीति के लिए लोगों को भड़काया जा रहा है। ऐसी शक्तियों से भाजपा सख्ती से निपटेगी।
Previous Articleसंथाल में तूफान के पहले की खामोशी
Next Article सरकार बनी, तो किसानों का ऋण माफ: हेमंत
Related Posts
Add A Comment