गोड्डा। नितिन गडकरी ने शुक्रवार को रजौन मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने बीजेपी की खूब तारीफ की। इसके बाद गडकरी ने परिवहन मंत्रालय से जुड़ी योजनाओं को गिनाया, जिसमें जल मार्ग और सड़क मार्ग से जुड़ी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि आज देश में सड़कों का जाल है, प्रधानमंत्री सड़क योजना उनकी ही सोच थी, जिसे पहले अटल विहारी बाजपेयी की सरकार ने और फिर नरेंद्र मोदी की सरकार ने धरातल पर उतारा।
नितिन गडकरी ने अपने भाषण में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की तारीफ करते हुए कहा कि दुबे उनके काफी अच्छे मित्र हैं, वे हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए लड़ते रहते हैं। साथ ही गडकरी ने लोगों से वादा किया कि वे जो भी सड़क मांगेंगे वे उन्हें देंगे। नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर सीधा कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले नेहरू, फिर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी सबने गरीबी मिटाने का नारा दिया। जब उनसे नहीं मिटा तो अब राहुल गांधी इसे मिटाने की बात करते है। वहीं, गडकरी ने मोदी और रघुवर सरकार के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में देश और राज्य का विकास हो रहा है। वहीं गोड्डा विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार अमित मंडल को जिताने का आह्वान किया। वहीं उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से गुंडे और बेवड़े से बचने की बात कही।
वर्तमान विधायक और पार्टी प्रत्याशी अमित मंडल ने कहा कि आप झारखंड के बेटे को जितायें।