New Delhi : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अब दिल्ली के सीलमपुर में पथराव की खबर है। बता दें कि जामिया हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बीच, पीएम मोदी ने नागरिकता कानून पर कांग्रेस को खुला चैलेंज दिया है।

हाइलाइट्स
>>दिल्ली मेट्रो के सीलमपुर और गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट ऐहतियातन बंद किए गए।
>>ऐहतियातन दिल्ली मेट्रो के जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं। मेट्रो इन स्टेशन पर नहीं रुक रही है।
>>दिल्ली के सीलमपुर इलाके में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बसों पर पथराव किया।
>>घुसपैठियों के कारण जो समस्याएं पैदा हुई हैं उसके लिए भी कांग्रेस और उसके साथी दल ये सब जिम्मेदार हैं।
>>नागरिकता संशोधन कानून न किसी भारतीय का अधिकार छीनता है, न ही उसे किसी तरह का नुकसान पहुंचाता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version