चक्रधरपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी प्रचार चरम पर है। सोमवार को चक्रधरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को खुला चैलेंज दिया। झारखंड में पहली चुनावी रैली करने जा रहे राहुल गांधी के बारे में शाह ने कहा कि राहुल बाबा आपके 55 साल के शासन और हमारे पांच साल के शासन का हिसाब लेकर मैदान में आ जाओ।

पूर्ववर्ती सरकार बहाने कांग्रेस को घेरते हुए अमित शाह ने कहा, ‘आप बताइए कि देश में से घुसपैठिए जाने चाहिए कि नहीं? कांग्रेस पार्टी कहती है कि एनआरसी मत लाओ, घुसपैठियों को मत निकालो। राहुल बाबा, जो बोलना हो बोलो लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं और बीजेपी सरकार पूरे देश में एनआरसी लागू करके घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालेगी।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version