पाकुड़। विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने से कुछ घंटे पहले कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को पाकुड़ में चुनावी सभा को संबोधित किया। यह राज्य में उनकी पहली चुनावी सभा थी। अपने भाषण में उन्होंने भाजपा पर जम कर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मोदी प्रचार में सुपर हीरो हंै, लेकिन काम में जीरो हैं। आज तक उन्होंने देश और राज्य के साथ किया गया अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि देश को बांटनेवाली नहीं, जोड़नेवाली सरकार की जरूरत है।
श्रीकुंड हाइ स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में प्रियंका ने कहा कि यहां के जल, जंगल, जमीन आपका है और आप उसके मालिक हैं। उसे कोई जबरदस्ती कैसे छीन सकता है। यह चुनाव आपकी मिट्टी और अस्तित्व की रक्षा का चुनाव है, लेकिन भाजपा ने आपका हक छीनने के लिए एसपीटी-सीएनटी एक्ट में मनमाने ढंग से छेड़छाड़ की है, जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती। आदिवासियों की रक्षा की नीति न सिर्फ कांग्रेस के जेहन में है, बल्कि उसके खून में है। ये बातें मैंने इंदिरा गांधी से सीखी हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में न तो रोजगार मिला और न 15 लाख रुपये। उल्टे देश के लाखों किसानों ने आत्महत्या की है। मोदी जी की सरकार रेलवे समेत मुनाफा देने वाली कई बड़ी सरकारी कंपनियों को बेचना चाह रही है। इस सरकार की गलत नीतियों के चलते न सिर्फ अर्थव्यवस्था, बल्कि सभी मोर्चे पर हाय-तौबा मची हुई है और प्रधानमंत्री जवाब देने की बजाय बहाने बनाते हैं। उन्होंने मोदी की तर्ज पर जनता से नारे लगवाये। उन्होंने आरोप लगाया कि 16 सौ करोड़ रुपये लगा कर मोदी सरकार ने असम में एनआरसी कराया, लेकिन फेल रही। अब सीएए लेकर आयी है, जिसके खिलाफ दिल्ली से लेकर सुदूर गांव तक विरोध जारी है और सरकार लाठी-गोली के बल पर लोगों की आवाज दबाने में लगी है।
मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, झामुमो नेता हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह, सह प्रभारी उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रत्याशी आलमगीर आलम समेत गठबंधन के सभी प्रमुख नेता मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version