Dhanbad: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चौथे चरण के लिए सोमवार को मतदान किया जा रहा है। यहां 15 सीटों के लिए मतदान जारी है। वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई है। सुबह-सुबह कई मतदान केंद्रों पर वोटरों की कतारें देखने को मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से मतदान की अपील की है।
हाइलाइट्स
झरिया सीट पर एक ही परिवार की दो महिलाओं के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है।
राज्य की इन 15 सीटों के लिए हो रहे मुकाबले में दो प्रमुख मंत्रियों सहित कुल 221 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन 15 सीटों पर मतदान हो रहा है, इन सीटों पर कुछ दिग्गजों के सियासी भविष्य का भी फैसला होना है।