केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में सिंघु बार्डर पर किसानों की मोर्चाबंदी मंगलवार को 13वें दिन भी जारी रही। इससे पहले सोमवार की रात्रि सिंघु बार्डर पर धरनारत एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।

सिंघु बार्डर पर किसान की मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक किसान की पहचान अजय मोर (32) पुत्र ईश्वर मोर निवासी बरोदा के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने मौत का कारण ठंड लगना बताया है लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। अजय के परिवार में तीन बेटियां हैं। वह खुद पेशे से किसान था और करीब एक एकड़ जमीन है। अजय कृषि कानूनों के विरोध में पिछले कई दिनों से सिंघु बार्डर पर चले रहे किसान आंदोलन में डटा हुआ था।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पिछले सप्ताह सिंघु बार्डर पर चल रहे धरने में शामिल होकर वापस लौट रहे पंजाब के एक किसान की कुरुक्षेत्र के नजदीक सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version