बालूमाथ। बालूमाथ प्रखंड के जवाबार लेब्राही से एक माओवादी उग्रवादी राकेश यादव को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया। बता दें कि 24 जुलाई 19 को लेब्राही जंगल से लेवी का 38 हजार रुपया, बम, हथियार बरामद हुआ था, जिसमे 18 लोग नामजद बनाये गये थे। इसमें छह लोग पहले ही जेल जा चुके हैं। यह सातवां उग्रवादी है, जो गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बालूमाथ थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह मामला 24 जुलाई 19 का है, जिसमें हथियार सहित लेवी का पैसा बरामद हुआ था, जिसमें यह नामजद और फरार था।
बालूमाथ मे एक माओवादी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Previous Articleचतरा में पांच लाख काइनामी नक्सली उदेश ने किया सरेंडर
Next Article देश को बड़ा नुकसान दे सकता है किसान आंदोलन : हेमंत