पंजाब के मानसा के समीप नरिंद्रपुरा गांव के पास रेल लाइन दो फीट तक टूटने के बावजूद चालक की सूझबूझ से डिब्रूगढ़ से चलकर लालगढ़ (बीकानेर) को जा रही अवध-असम एक्सप्रेस गुरुवार सवेरे ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई। इस दौरान किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। रेलवे और स्थानीय पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। रेलवे के तकनीकी स्टॉफ की टीम ने रेल लाइन की मरम्मत के बाद गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया। रेलवे ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

डिब्रूगढ़ (असम) से चलकर लालगढ़ (बीकानेर) को जा रही अवध- असम एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 05909 मानसा के समीप गांव नरिंद्रपुरा से मानसा की तरफ बढ़ी तो डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ड्राइवर ने रेल लाइन में गड़बड़ी की आशंका होने पर ट्रेन रोक दी। देखने पर पता चला कि रेल लाइन का दो फीट का टुकड़ा गाड़ी का इंजन गुजर जाने से टूट गया था। मौके पर पहुंचे रेलवे की टेक्निकल टीम के अधिकारी वरिंदर कुमार ने बताया कि यहां रेलवे ट्रैक में फ्रैक्चर हो गया है। ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को रोक लिया। खतरे की कोई बात नहीं है।

गाड़ी में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि गाड़ी मानसा से छह किलोमीटर की दूरी पर थी कि सभी सवारियों को बड़ा शोर सुनाई दिया। नीचे उतरकर देखा तो लाइन टूटी मिली। कुछ देर बाद रेलवे के तकनीकी स्टॉफ ने रेल लाइन की मरम्मत कर गाड़ी को आगे के लिए रवाना कर दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version