जमशेदपुर। बुधवार सुबह सिविल कांट्रेक्टर और भाजपा के पूर्व कार्यकर्ता सुजय नंदी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। दो हमलावर बाइक से आये थे। सुबह जब सुजय अपने घर से निकलकर बाइक स्टार्ट करने जा रहे थे, उसी वक्त पहले से घात लगाये हमलावरों ने उनके सिर से सटाकर गोली मारी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें टीएमएच ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर-कांड्रा मार्ग को जाम भी किया।
कृष्णा गोप के खिलाफ 26 को थी गवाही
इस मामले में हत्या में जेल में बंद कृष्णा गोप पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। क्योंकि वर्ष 2016 में बालू के अवैध खनन को लेकर सुजय नंदी का कृष्णा गोप से टकराव हुआ था और कृष्णा गोप ने सुजय नंदी पर फायरिंग करवायी थी। 26 दिसंबर को कृष्णा गोप द्वारा सुजय पर किये गये हमले में सुजय सहित अन्य लोगों की गवाही होनी थी। 2016 के बाद से सुजय नंदी राजनीति से दूर हो गया था और सिविल कांट्रेक्टर के काम में संलग्न था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version