चाईबासा। बंदगांव के सिंदुरीबेड़ा जंगल में मंगलवार की देर रात पुलिस और पीएलएफआइ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। सुरक्षाबलों को खुद पर भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल में भाग गये। वहीं, सुरक्षाबलों ने दो संदिग्ध लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। साथ ही सर्च अभियान के दौरान एक पिस्तौल और गोलियां बरामद की गयीं। मुठभेड़ की पुष्टि एसपी सह पोड़ाहाट चक्रधरपुर एसडीपीओ नाथु सिंह मीणा ने की। मुठभेड़ पीएलएफआइ कमांडर शनीचर सुरीन और जीदन गुड़िया दस्ते के साथ हुई। सर्च आॅपरेशन के दौरान सुरक्षा बल जंगल में पहुंचे तो नक्सलियों ने उन पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बल के जवानों ने भी फायरिंग की। जवानों को भारी पड़त देख नक्सली मौके से भाग निकले। बताया गया कि मुठभेड़ के दौरान ही जीदन गुड़िया सहयोगियों संग भाग निकला।
शुक्रवार को भी हुई थी मुठभेड़
बताते चलें कि बंदगांव थाना क्षेत्र के खांडा गांव स्थित जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को भी पुलिस एवं पीएलएफआइ के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उस वक्त पुलिस की दिनेश गोप एवं जीदन गुड़िया दस्ते के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान भी नक्सली दिनेश गोप के साथ भाग निकले थे। इसके बाद पुलिस ने मौके से नौ हथियार, जिंदा कारतूस, वॉकी-टॉकी, मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया था।
पुलिस और पीएलएफआइ नक्सलियों के बीच मुठभेड़
Previous Articleबाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
Next Article ‘सूखा’ धान ही खरीदेगी सरकार
Related Posts
Add A Comment