रांची। कोविड के बाद शिक्षा विभाग की तरफ से सभी क्लास के लिए सिलेबस तैयार करने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल अब परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। इसके तहत जैक की तरफ से 8वीं और 9वीं का मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया गया है। अगले सप्ताह 10वीं और 12वीं का मॉडल प्रश्नपत्र जारी कर दिया जायेगा। जैक सूत्रों की मानें तो अगले सप्ताह से 8वीं और 10वीं के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। 8वीं में हर साल औसतन लगभग पांच लाख छात्र फॉर्म भरते हैं। इस साल भी पांच लाख छात्रों के फॉर्म भरने की संभावना है।
छात्रों को होगी सहूलियत
जैक के मुताबिक देर से भी मॉडल पेपर जारी करने का उद्देश्य छात्रों को सहूलियत पहुंचाना है, ताकि कोविड के कारण हुई परेशानी के बाद मॉडल पेपर की मदद से छात्रों को इस बात की आइडिया पहले से ही मिल सके कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे। आॅनलाइन कक्षा होने से कई छात्रों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हुई है। अब मॉडल प्रश्नपत्र की सहायता से कुछ हद तक परीक्षा की तैयारी करने में विद्यार्थियों को मदद मिलेगी।
कहां मिलेगा मॉडल प्रश्नपत्र
जैक इस बार भी सभी कक्षा का मॉडल प्रश्नपत्र आॅनलाइन जारी करेगा। 8वीं और 9वीं का भी आॅनलाइन जारी किया है। छात्र जैक की वेबसाइट के डाउनलोड सेक्शन से मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। मॉडल प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी जारी किये जा रहे हैं। शिक्षकों और अभिभावकों को मॉडल प्रश्नपत्र का अभ्यास करवाने को कहा गया है।
सिलेबस में 40 फीसदी की हुई है कटौती
कोविड के कारण अभी तक 8वीं और 9वीं के स्कूल नहीं खुले हैं। 8वीं की पढ़ाई आॅनलाइन करायी जा रही है। इसके कारण शिक्षा विभाग की तरफ से 8वीं से लेकर 12वीं तक के सिलेबस में 40 फीसदी की कटौती की गयी है। आठवीं में सभी सवाल मल्टीपल च्वाइस के होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version