दुमका। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह जनता की सरकार है और लोगों की समस्याओं को सुनना और उसका निराकरण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को दुमका स्थित मुख्यमंत्री आवास में आम लोगों से मुलाकात के क्रम में ये बातें कहीं। इस मौके पर उन्होंने लोगों की फरियाद सुनी। साथ ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
महिला के खाते से फर्जी निकासी पर कार्रवाई का निर्देश
दुमका के दुमुहानी की शनि सोरेन ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसका तालझारी स्थित भारतीय स्टेट बैंक में खाता है और वह तालझारी सीएसपी (मिनी बैंक) में रुपये जमा और निकासी करती है। इस महीने की सात तारीख को सीएसपी में रुपये की निकासी करने गयी, तो यहां मशीन में अंगूठा लगवा कर निकासी की पूरी प्रक्रिया पूरी करा ली गयी और फिर कहा गया कि 15 दिनों के बाद आकर रुपये ले जाना। 17 दिसंबर को जब वह एक परिचित को बैंक खाते के अपडेट के लिए तालझारी सीएसपी भेजा, तो पता चला कि खाते से पहले ही 10 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है। महिला ने खाते से निकाले गये 10 हजार रुपये वापस कराने की गुहार मुख्यमंत्री से लगायी। मुख्यमंत्री ने महिला की समस्या सुनने के बाद संबंधित पुलिस पदाधिकारी को सीएसपी संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और महिला के रुपये वापस दिलाने के निर्देश दिये।
सीएम सपरिवार पहुंचे तारापीठ मंदिर, की पूजा
मां तारा से राज्य में सुख, शांति, समृद्धि की कामना की
तारापीठ। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को सपरिवार बंगाल के बीरभूम जिला के रामपुरहाट स्थित तारापीठ मंदिर का दर्शन कर पूरे विधि विधान से मां तारा की पूजा अर्चना की। मां तारा से झारखंड में सुख, शांति और समृद्धि की मुख्यमंत्री ने कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास और राज्यवासियों के कल्याण, खुशहाली के लिए मां तारा से आशीर्वाद लिया हूं। मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन, पिता सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, मां रूपी सोरेन, विधायक सीता सोरेन और अन्य पारिवारिक सदस्यों ने मंदिर में मां तारा की आराधना की।