कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के समापन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बोलपुर में रोड शो किया। इसमें जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। जनसैलाब को देख कर अमित शाह ने कहा कि अपने जीवन में उन्होंने आज तक ऐसा रोड शो नहीं देखा। श्री शाह ने कहा कि यहां मौजूद भीड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बंगाल की जनता के प्यार और विश्वास को दर्शाती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल की जनता परिवर्तन करना चाहती है।
बंगाल का धरती पुत्र ही बनेगा मुख्यमंत्री
गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीत कर भाजपा की सरकार बनेगी। बंगाल का ही धरती पुत्र राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा। वे बंगाल यात्रा के दूसरे और आखिरी दिन संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि ममता बनर्जी से यहीं का नेता लड़ेगा और सीएम भी बंगाल का ही नेता बनेगा।
Previous Articleसमस्या को दूर करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : हेमंत
Next Article मोदी ने दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारे में मत्था टेका
Related Posts
Add A Comment