रांची। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ और समृद्ध झारखंड का सपना सीएम का है। ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों और दूसरे मेडिकल स्टाफ की कमियों को दूर करने पर सरकार की नजर है। गरीब और ग्रामीण जनता राज्य सरकार की तरफ देख रही है। हमलोग उनकी आशा और आकांक्षा को पूरा करेंगे। मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं, ताकि सरकार का चेहरा देश और दुनिया में दिखेगाा। मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को हेमंत सरकार के एक साल के कार्यकाल के दूसरे दिन राज्य के 367 नये मेडिकल अफसरों को नियुक्ति पत्र देते हुए उक्त बातें कहीं। जेपीएससी की ओर से 280 चिकित्सा पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जबकि बाकी बचे 87 चिकित्सकों का चयन अनुबंध पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा हुआ है। रांची के नामकुम स्थित आइपीएच सभागार में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र दिया। जेपीएससी द्वारा नियुक्त 280 चिकित्सक और एनएचएम द्वारा नियुक्त शेष 87 चिकित्सक पदाधिकारियों में 44 स्पेशल मेडिकल अफसर और 43 मेडिकल अफसर को नियुक्ति पत्र दिया गया।
2015 के बाद हो रही है चिकित्सकों की नियुक्ति
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने कहा कि वर्ष 2015 के बाद चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है। यह राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए शुभ संकेत है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने कहा कि झारखंड में चिकित्सकों की संख्या में सुधार की बहुत हद तक संभावना है। इस अवसर पर वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण तथा रोकथाम में योगदान के लिए माइक्रोबायोलॉजिस्ट एचओडी डॉ मनोज कुमार, आइडीएसपी के स्टेट इपिडेमोलॉजिस्ट डॉ प्रवीण कर्ण और सीएम हेल्थ एडवाइजर तेजकरण चारण को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।