रांची। कोरोना काल में हमने न सिर्फ राज्य के साढ़े आठ लाख प्रवासी भाई-बहनों को अपने राज्य में वापस बुलाया। बल्कि झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य बना जिसने मजदूर भाइयों को एयरलिफ्ट कराया। यही नहीं देश में श्रमिकों को लेकर पहली ट्रेन भी हैदराबाद से हटिया पहुंची। झामुमो कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता मेें ये बातें पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहीं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनौतियों को अवसर के रूप में बदला। यह सब राज्य सरकार की दूरदर्शिता का नतीजा था। उन्होंने कहा कि केंद्र की वंचना और अवहेलना के बीच राज्य सरकार ने अपना एक साल का कार्यकाल पूरा किया। कोरोना महामारी के दौरान राज्य के साढ़े 13 लाख घरों को एक महीने का राशन सीमित संसाधनों के बाद भी राज्य सरकार की ओर से दिया गया। हमने इसके साथ कोरोना से भी लड़ाई लड़ी। जब कोरोना के नाम पर सांप्रदायिक विद्वेष फैलाया जा रहा था। तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि भाजपा रोग में भी भोग करती है। महामारी को भी सांप्रदायिक बना देती है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए प्रत्येक प्रखंड में ट्रूनेट से कोरोना की जांच की गयी। कोरोना काल में लोगों को हमने सिर्फ भोजन ही नहीं करवाया, उनको आश्रय भी दिया। राज्य के एक-एक थाने से लोगों को भोजन करवाया गया। मनरेगा के तहत 25 करोड़ मानव दिवस सृजित किये गये। मनरेगा का रेट बढ़वाया। पहले मनरेगा के तहत मिलनेवाली मजदूरी 200 रुपये से भी कम थी, इसे 300 रुपये तक पहुंचाने का काम किया। बीआरओ के साथ बकायदा एग्रीमेंट करके 1500 लोगों को फिर से फं्रटलाइन वर्कर्स के रूप में काम करने वापस भेजा गया। राज्य के 95 फीसदी मजदूरों का वेब पोर्टल में रजिस्ट्रेशन सरकार कर चुकी है। मजदूर भाइयों को हमने 14 लाख की अनुदान राशि दी। दुष्कर्म के मामलों के त्वरित निपटारे के लिए 22 फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की गयी। राज्य की जिन लड़कियों को धोखे से तमिलनाडु की गारमेंट फैक्ट्री में भेजा था उनको वापस बुलाकर रोजगार दिया। अब सरकार ने राज्य का शिक्षा सर्वोच्च बेहतरीन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए राज्य के पांच हजार स्कूलों को सोना-सोबरन शिक्षा योजना के तहत सीबीएसइ पाठ्यक्रम से जोड़ा जायेगा। हम शिक्षा में शहर और गांव में फर्क नहीं होने देंगे। आदिवासी मूलवासी छात्र विदेश में जाकर शिक्षा लेना चाहते हैं तो उनके साथ भी सरकार खड़ी है।
श्रमिकों को एयरलिफ्ट कराने वाला झारखंड पहला राज्य : सुप्रियो
Previous Articleहर वादा निभायेंगे, हमारा वादा जुमला नहीं : डॉ रामेश्वर उरांव
Next Article खाली खजाना केबावजूद पटरी पर अर्थव्यवस्था