रांची। राजद सुप्रीमो लाूल प्रसाद यादव की बुधवार को किडनी की जांच की गयी। रिम्स में इलाजरत चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद को अस्पताल के कार्डियोलॉजी बिल्डिंग के पांचवें तल्ले में जांच के लिए लाया गया। यहां यूरोलॉजिस्ट डॉ अरशद जमाल, डॉ बीसी राणा प्रताप, रेडियोलॉजिस्ट डॉ सुरेश टोप्पो, मेडिसिन के डॉ डीके झा ने उनका इलाज किया। जानकारी के अनुसार उन्हें किडनी संबंधित जांच के लिए लाया गया। अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप और बरियातू थाना के पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे।
लालू प्रसाद को रिम्स के पेइंग वार्ड से व्हील चेयर की मदद से कार्डियोलॉजी बिल्ंिडग लाया गया। उनके परिवार के लोग लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं। वे लगातार लालू की रिपोर्ट ले रहे हैं। लालू प्रसाद की किडनी महज 25 फीसदी काम कर रही है। डॉ उमेश प्रसाद के इस बयान ने लालू प्रसाद के समर्थकों को सकते में डाल दिया था। किडनी की स्थिति की जांच के लिए बुधवार को उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच पेइंग वार्ड से निकाल कर सुपरस्पेशिएलिटी ब्लॉक के पांचवें तल्ले स्थित यूरोलॉजी विभाग ले जाया गया। यहां उनका अल्ट्रासाउंड किया गया। रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने बताया कि लालू प्रसाद की किडनी की समस्या को देखते हुए अल्ट्रासाउंड के लिए नेफ्रोलॉजिस्ट से सलाह ली गयी थी।
यूरोलॉजी विभाग में अल्ट्रासाउंड करके देखा गया है। जानकारी के मुताबिक उनकी किडनी की स्थिति यथावत है। अब रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी स्थिति का आकलन किया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार सोमवार को नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ प्रज्ञा पंत घोष ने पेइंग वार्ड जाकर लालू प्रसाद की हेल्थ रिपोर्ट का रिव्यू किया था। रिव्यू के बाद उन्होंने ही अल्ट्रासाउंड की सलाह दी थी।