वॉशिंगटन/पेरिस/बर्लिन: ब्रिटेन के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के दो लोगों में कोरोना वायरस का बदला हुआ रूप (नया स्ट्रेन) पाया गया है। न्यूज एजेंसी रायटर्स ने इसकी जानकारी दी। रायटर्स ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के हवाले से बताया कि ये दोनों लोग कुछ दिन पहले ही ब्रिटेन की यात्रा से लौटे थे। कोरोना के इस नए स्ट्रेन को VUI-202012/01 नाम दिया गया है। आशंका है कि यह पहले वाले वायरस से 70% ज्यादा संक्रमण फैलाने वाला है।
इस बीच, यूरोपियन मेडिसिन रेगुलेटर ने फाइजर और बायोएनटेक की ओर से बनाई गई कोविड-19 वैक्सीन को यूज के लिए मंजूरी दे दी है। एक हफ्ते के अंदर ही इसका इनोक्यूलेशन शुरू हो जाएगा।
कोरोना के नए स्ट्रेन से पूरी दुनिया में हड़कंप
एक तरफ दुनिया कोरोना वैक्सीन की राह देख रही है, लेकिन महामारी का खतरा अब भी कम नहीं हो रहा। ब्रिटेन में वैक्सीनेशन शुरू होने के बावजूद वायरस में म्यूटेशन (कोरोनावायरस का नया वैरिएंट) की बात सामने आई है। इसको लेकर दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है। कई देशों ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है।