रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी अंचल कार्यालय में सीसीटीवी लगायें। कैमरे अंचल निरीक्षक कार्यालय, रिकॉर्ड रूम, निबंधन कार्यालय में लगने चाहिए। सीसीटीवी की जद में कार्यालय के अंदरूनी, बाहरी और रिकॉर्ड रूम शामिल हों। सीसीटीवी का नियंत्रण कक्ष जिला के उपायुक्त कार्यालय में स्थापित किया जाये, जिसकी मॉनिटरिंग डीसी करेंगे। यह कार्य एक माह के अंदर सुनिश्चित होना चाहिए। मुख्यमंत्री गुरुवार को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीसीटीवी के रिकॉर्ड लंबे समय तक सुरक्षित रहें। इसके लिए आधुनिक तकनीक को प्राथमिकता दें। प्रखंड-अंचल कार्यालय के पदाधिकारी कार्यालय परिसर में निर्मित आवास में ही रहेंगे। यह विभाग के वरीय अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। पदाधिकारियों के मुख्यालय से बाहर रहने की परिपाटी बंद होनी चाहिए। कहा कि अमीन राजस्व संग्रह में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। पूरे राज्य में अमीन के आवश्यक रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करें। प्रमंडल स्तर पर अमीन की पढ़ाई सुनिश्चित हो। उनका एक वर्षीय प्रशिक्षण और आधुनिक तकनीक के साथ होना चाहिए। अमीनों की आवश्यकता का आकलन कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करें।
ससमय सम्मान राशि उपलब्ध करायें
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानकी, मुंडा, ग्राम प्रधान, डाकुआ के अतिरिक्त उनके समरूप अन्य पारंपरिक पदों पर कार्यरत लोगों को ससमय सम्मान राशि उपलब्ध करायें। सभी को माह की पहली तारीख पर उनके बैंक खाते में सम्मान राशि मिलनी चाहिए। यह जिला के उपायुक्त सुनिश्चित करेंगे। विभाग इससे संबंधित आदेश निर्गत करे।
टाना भगत को आवास दें
मुख्यमंत्री ने कहा कि टाना भगत समुदाय के लोगों की वर्तमान में कितनी जनसंख्या है, इसका आकलन करें। टाना भगत समुदाय को सरकार की योजनाओं से कितना लाभान्वित किया गया, इसका ब्योरा दें। समुदाय के लोगों को योजनाओं से आच्छादित करने की प्रक्रिया में तेजी लायें। रांची के बनहोरा में निर्मित अतिथि गृह यथाशीघ्र टाना भगत समुदाय के लोगों को सुपुर्द करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version